एशियन चैम्पियनशिप / सौरभ चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रजत जीता, अभिषेक वर्मा 5वें स्थान पर रहे

खेल डेस्क. भारत के 17 साल के शूटर सौरभ चौधरी ने दोहा में हो रहे एशियन चैम्पियनशिप में सोमवार को रजत पदक जीत लिया। सौरभ 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में दूसरे और अभिषेक वर्मा पांचवें स्थान पर रहे। दोनों पहले ही ओलिंपिक का टिकट हासिल कर चुके हैं। सौरभ फाइनल में 244.5 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे।


उत्तर कोरिया के किम सॉन्ग गुक ने 246.5 अंक के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। ईरान के फोरोई जावेद ने 221.8 अंक के साथ कांस्य पदक जीता।


ईरान, उत्तर कोरिया और पाकिस्तान को ओलिंपिक कोटा मिला
क्वालिफिकेशन राउंड में अभिषेक छठे और सौरभ सातवें स्थान पर रहे थे। फाइनल में अभिषेक ने 181.5 अंक हासिल किए। इस स्पर्धा में ओलिंपिक के लिए एयर पिस्टल कोटा ईरान, उत्तर कोरिया और पाकिस्तान को मिला। भारत और चीन पहले ही अधिकतम दो कोटा हासिल कर चुके हैं।


Popular posts
फुटबॉलर मेसी ने लोगों का डर भगाते हुए कहा- यह परिवार के साथ समय बिताने का बहुत अच्छा समय, ऐसे मौके कम मिलते हैं
यूईएफए चैम्पियंस और यूरोपा लीग एक हफ्ते के लिए टली, दो फुटबॉल खिलाड़ी और आर्सेनल के कोच मिकेल संक्रमित
अमेरिका की हेवन ने 7 पुरुष खिलाड़ियों को हराकर स्टेट चैम्पियनशिप जीती, ऐसा करने वाली पहली खिलाड़ी
सभी इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट 20 अप्रैल तक टले; बार्सिलोना सभी इवेंट्स से हटा, लंदन मैराथन अक्टूबर तक टली
सर्बिया के स्टोजानोविच और चिली की बारबरा ने जीता एशियन कप, 20 साल बाद भारत में हुआ टूर्नामेंट