खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिसबेन में खेले जा रहे पहले टेस्ट में पाकिस्तान को पारी और 5 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ दो मैचों की सीरीज में मेजबान टीम ने 1-0 की बढ़त ले ली है। पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में बाबर आजम ने शतक लगाया। लेकिन वो भी टीम की हार नहीं टाल पाए। पहली पारी में मेहमान टीम 240 रन बना पाई थी, जबकि दूसरी पारी में 335 पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 580 रन बनाए थे।
पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में बाबर आजम ने शतक जमाया। उन्होंने 173 गेंदों पर 104 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 13 चौके भी जमाए। जबकि विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने भी 145 गेंदों पर 95 रनों की पारी खेली, लेकिन वो पहले टेस्ट शतक से चूक गए।
पारी और 5 रन से हारा पाकिस्तान
ब्रिसबेन टेस्ट में पाकिस्तान ने पहली पारी में 240 रन बनाए थे। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 580 रन। मेजबान टीम ने पहली पारी के आधार पर 340 रन की बढ़त हासिल की थी। दूसरी पारी में भी आजम और रिजवान को छोड़ दें तो कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर सका। पूरी टीम 335 रन ही बना पाई और मेजबान टीम पारी और 5 रन से मैच जीत गई। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड ने 4 विकेट झटके, जबकि मिचेल स्टार्क ने 3 और पैट कमिंस को 2 विकेट मिले।