रायबरेली / बाल संरक्षण गृह में बच्चों ने बाल कल्याण अधिकारी पर कुर्सी से किया हमला, प्रबंधक पर केस दर्ज

रायबरेली. मिल एरिया थाना इलाके के चक धौरहरा स्थित गांधी बाल संरक्षण गृह (गांधी सेवा निकेतन) में एक शिक्षिका (बाल कल्याण अधिकारी) की पिटाई का मामला सामने आया है। पिटाई का आरोप छात्रों पर है। जिसका एक सीसीटीवी भी सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि, छात्र ने पहले शिक्षिका को धक्का दिया। इसके बाद न सिर्फ पिटाई की, बल्कि उन पर पर प्लास्टिक की कुर्सी से भी हमला कर दिया। पीड़िता ने सिटी मजिस्ट्रेट से प्रबंधक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और फिलहाल मामले की जांच की जा रही है



 


इस मामले में मिल एरिया थाने में प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गयी है। वीडियो सामने आने के बाद डीएम भी सख्त हो गई हैं। उन्होंने पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बना दी है, जो इस पूरे प्रकरण की विस्तार से जांच करेगा। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कहा- हमने संबंधित अधिकारियों को मौके पर भेजा था। मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है और दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।


यह है मामला
संस्था की बाल कल्याण अधिकारी ममता दुबे ने कहा- वे बच्चों को पढ़ा रही थीं। तभी एक बच्चे को अचानक गुस्सा आ गया। उसने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। दुबे ने प्रबंधक अरुण मिश्रा पर उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि, अभी पूरा वेतन नहीं दिया गया है। मैनेजर कुछ छात्रों को लगातार उकसा रहे हैं। जिसके परिणामस्वरूप बीते दिनों केंद्र के कुछ छात्रों ने उसे शौचालय में बंद कर दिया, और अब हालात इतने बिगड़ गए कि कुछ छात्रों ने मेरे साथ मारपीट की और इतना ही नहीं कुर्सी से हमला भी किया गया।


Popular posts
फुटबॉलर मेसी ने लोगों का डर भगाते हुए कहा- यह परिवार के साथ समय बिताने का बहुत अच्छा समय, ऐसे मौके कम मिलते हैं
यूईएफए चैम्पियंस और यूरोपा लीग एक हफ्ते के लिए टली, दो फुटबॉल खिलाड़ी और आर्सेनल के कोच मिकेल संक्रमित
अमेरिका की हेवन ने 7 पुरुष खिलाड़ियों को हराकर स्टेट चैम्पियनशिप जीती, ऐसा करने वाली पहली खिलाड़ी
सभी इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट 20 अप्रैल तक टले; बार्सिलोना सभी इवेंट्स से हटा, लंदन मैराथन अक्टूबर तक टली
सर्बिया के स्टोजानोविच और चिली की बारबरा ने जीता एशियन कप, 20 साल बाद भारत में हुआ टूर्नामेंट