क्रिकेट / श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम घोषित, फवाद आलम की 10 साल बाद वापसी

खेल डेस्क. श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान हो गया है। 10 साल बाद मिडल ऑर्डर के बैट्समैन फवाद आलम को टीम में शामिल किया गया है। वो घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में फ्लॉप रहे इफ्तिखार अहमद और युवा तेज गेंदबाज मूसा खान को भी बाहर कर दिया गया। मूसा की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज उस्मान शिनवारी को जगह दी गई है। पहला टेस्ट रावलपिंडी में 11 दिसंबर से खेला जाएगा। 


आखिरकार फवाद को जगह मिली
हेड कोच और चीफ सिलेक्टर मिस्बाह उल हक ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम घोषित की। 2009 में डेब्यू और इसी साल टीम से बाहर हुए 34 साल के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज फवाद आलम को टीम में जगह मिली है। ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पाकिस्तान को लगातार दो टेस्ट में पारी की हार का सामना करना पड़ा था। बल्लेबाजी पूरी तरह नाकाम रही थी। हालांकि, इसके पहले से ही डोमेस्टिक क्रिकेट में ढेरों रन बना रहे फवाद को लाने की मांग उठ रही थी। फवाद ने 10 साल पहले श्रीलंका के खिलाफ ही टेस्ट डेब्यू किया था और अब वो इसी टीम के खिलाफ वापसी भी करेंगे। डेब्यू टेस्ट में फवाद ने 168 रन की पारी खेली थी। 


इमाम पर अब भी कोई आंच नहीं
एडिलेड टेस्ट में नाकाम रहे इमाम उल हक को टीम में बरकरार रखा गया है। वो पूर्व चीफ सिलेक्टर इंजमाम उल हक के भतीजे हैं। उनके चयन की आलोचना अब भी हो रही है। सिर्फ एक टेस्ट खेलने वाले मूसा खान को बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह लेफ्ट आर्म पेसर उस्मान शिनवारी को शामिल किया गया है। फखर जमान और हसन अली को फिट न होने की वजह से शामिल नहीं किया गया है। 


ये है पाकिस्तान टीम 
अजहर अली (कप्तान)
, आबिद अली, असद शफीक, बाबर आजम, फवाद आलम, हारिस सोहेल, इमाम उल हक, इमरान खान सीनियर, कासिफ भट्टी, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, यासिर शाह और उस्मान शिनवारी।


Popular posts
फुटबॉलर मेसी ने लोगों का डर भगाते हुए कहा- यह परिवार के साथ समय बिताने का बहुत अच्छा समय, ऐसे मौके कम मिलते हैं
यूईएफए चैम्पियंस और यूरोपा लीग एक हफ्ते के लिए टली, दो फुटबॉल खिलाड़ी और आर्सेनल के कोच मिकेल संक्रमित
अमेरिका की हेवन ने 7 पुरुष खिलाड़ियों को हराकर स्टेट चैम्पियनशिप जीती, ऐसा करने वाली पहली खिलाड़ी
सभी इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट 20 अप्रैल तक टले; बार्सिलोना सभी इवेंट्स से हटा, लंदन मैराथन अक्टूबर तक टली
सर्बिया के स्टोजानोविच और चिली की बारबरा ने जीता एशियन कप, 20 साल बाद भारत में हुआ टूर्नामेंट