खेल डेस्क. भारतीय अंडर-19 टीम ने दक्षिण अफ्रीका का पहले यूथ वनडे में 9 विकेट से हरा दिया। तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के ईस्ट लंदन के बुफैलो पार्क में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 48.3 ओवर में 187 रनों पर सिमट गई। भारत ने 42.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 190 रन बना लिए। टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली। दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला इसी मैदान पर 28 दिसंबर को खेला जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उसका यह फैसला उस समय गलत साबित हुआ जब 60 रन पर उसके 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इसके बाद ल्यूक ब्यूफोर्ट ने पारी को संभाला। उन्होंने 91 गेंद पर 61 रन की पारी खेली। जैक लीज ने 27 और एंड्रयू ल्यू ने 26 रन का योगदान दिया। भारत के लिए रवि बिश्नोई ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। उनके अलावा कार्तिक त्यागी, शुभांग हेगड़े और अथर्व अंकोलेकर ने दो-दो विकेट लिए।
दिव्यांश मैन ऑफ द मैच बने
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत मजबूत रही। दिव्यांश सक्सेना ने नाबाद 86 रन की पारी खेली। वहीं, एन तिलक वर्मा ने 59 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी की। वर्मा 31वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हुए। कुमार कुशर्ग ने नाबाद 43 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए एकमात्र विकेट एशिले क्लोटे को मिला। दिव्यांश को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।