इंस्टाग्राम / कपिल शर्मा ने शेयर की बेटी की पहली तस्वीर,लिखा-'मेरे दिल के टुकड़े अनायरा से मिलिए'

टीवी डेस्क. कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की बेटी की पहली तस्वीर सामने आ गई है। कपिल शर्मा ने खुद इंस्टाग्राम पर बेटी की तस्वीरें शेयर करते हुए उसका नाम भी रिवील कर दिया है। कपिल-गिन्नी ने अपनी बेटी का नाम अनायरा शर्मा रखा है। दरअसल, कुछ दिनों से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं जिसमें कपिल अपने हाथों में एक बच्चा पकड़े हुए नजर आ रहे थे और कपिल को उनकी मां बर्थ-डे केक खिला रही थीं जिसके बाद यह कयास उठने लगे थे कि कपिल की गोद में उनकी बेटी है। वायरल तस्वीरों के बीच कपिल ने खुद ही अनायरा की तस्वीरें शेयर कर सारे कयासों पर विराम लगा दिया है। कपिल ने लिखा, 'मेरे दिल के टुकड़े अनायरा शर्मा से मिलिए।10 दिसंबर को हुआ था जन्म: कपिल अपनी शादी की पहली सालगिरह से दो दिन पहले ही पिता बने थे। (10 दिसंबर) को उनकी पत्नी गिन्नी ने बेटी को जन्म दिया था। कपिल ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी थी। उन्होंने तड़के 3 बजे अपने ट्वीट में लिखा था, "बेटी पाकर धन्य हूं। आपका आशीर्वाद चाहिए। सभी को प्यार। जय माता दी।"कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की शादी 12 दिसंबर 2018 को जालंधर में हुई थी। 


Popular posts
फुटबॉलर मेसी ने लोगों का डर भगाते हुए कहा- यह परिवार के साथ समय बिताने का बहुत अच्छा समय, ऐसे मौके कम मिलते हैं
यूईएफए चैम्पियंस और यूरोपा लीग एक हफ्ते के लिए टली, दो फुटबॉल खिलाड़ी और आर्सेनल के कोच मिकेल संक्रमित
अमेरिका की हेवन ने 7 पुरुष खिलाड़ियों को हराकर स्टेट चैम्पियनशिप जीती, ऐसा करने वाली पहली खिलाड़ी
सभी इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट 20 अप्रैल तक टले; बार्सिलोना सभी इवेंट्स से हटा, लंदन मैराथन अक्टूबर तक टली
सर्बिया के स्टोजानोविच और चिली की बारबरा ने जीता एशियन कप, 20 साल बाद भारत में हुआ टूर्नामेंट