किस्सा / उमंग 2020 में किया सलमान खान ने खुलासा, अब भी हैं बचपन के साईकिल मैकेनिक का 1.25 रुपए उधार

बॉलीवुड डेस्क. सलमान खान हाल ही में मुंबई वेलफेयर फंड के लिए आयोजित कार्यक्रम 'उमंग 2020' में शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपनी लाइफ का एक इंटरेस्टिंग किस्सा सुनाया। कार्यक्रम में मौजूद एक सूत्र बताते हैं कि सलमान ने खुलासा किया कि उन पर आज भी एक बुजुर्ग साईकिल मैकेनिक के 1.25 रुपए उधार हैं।


वे नहीं जानते सलमान एक्टर हैं : सूत्र बताते हैं, "कपिल शर्मा के साथ एक मजेदार चर्चा करते हुए बॉलीवुड के कई सितारों ने अपनी रील और रियल लाइफ से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से सुनाए और सभी को खूब हंसाया। ऐसी ही एक चर्चा में मेगा स्टार सलमान खान ने कपिल शर्मा को बताया कि उन पर आज भी एक बुजुर्ग साइकिल मैकेनिक के 1.25 रुपए उधार हैं, जो इस बात से अनजान हैं कि सलमान अब एक बॉलीवुड एक्टर बन गए हैं।


सलमान ने बताया, "मैं शॉर्ट्स पहने हुए था और मेरे पास पैसे नहीं थे। इसलिए मैंने काका से कहा कि वो इसे रिपेयर कर दें और मैं इसके पैसे बाद में दे दूंगा। तभी उन्होंने मुझसे कहा कि 'तू बचपन में भी ऐसा ही करता था। तूने एक बार बहुत पहले साइकिल ठीक कराया था और आज तक उसके पैसे नहीं दिए। तेरा आज भी 1.25 रुपए उधार है।' यह सुनकर मुझे बहुत शर्मिंदगी महसूस हुई।" सलमान ने बताया कि बाद में जब उन्होंने मैकेनिक के पैसे लौटाए, तो उन्होंने इसे लेने से इंकार कर दिया।


सलमान ने बताया कि वे पैसे बचाने के लिए स्कूटर में आधा केरोसीन और आधा पेट्रोल डालकर चलाते थे।


सलमान और कटरीना के अलावा उमंग कार्यक्रम में बॉलीवुड के कई कलाकार नजर आएंगे जिनमें शाहरुख खान, रितिक रोशन, रानी मुखर्जी, कृति सनन, माधुरी दीक्षित, जॉनी लिवर जैसे शामिल थे। 


Popular posts
फुटबॉलर मेसी ने लोगों का डर भगाते हुए कहा- यह परिवार के साथ समय बिताने का बहुत अच्छा समय, ऐसे मौके कम मिलते हैं
यूईएफए चैम्पियंस और यूरोपा लीग एक हफ्ते के लिए टली, दो फुटबॉल खिलाड़ी और आर्सेनल के कोच मिकेल संक्रमित
अमेरिका की हेवन ने 7 पुरुष खिलाड़ियों को हराकर स्टेट चैम्पियनशिप जीती, ऐसा करने वाली पहली खिलाड़ी
सभी इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट 20 अप्रैल तक टले; बार्सिलोना सभी इवेंट्स से हटा, लंदन मैराथन अक्टूबर तक टली
सर्बिया के स्टोजानोविच और चिली की बारबरा ने जीता एशियन कप, 20 साल बाद भारत में हुआ टूर्नामेंट