क्रिकेट / रिकी पोंटिंग ने दशक की टेस्ट इलेवन चुनी, विराट कोहली को कप्तान बनाया

खेल डेस्क. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी इस दशक के लिए अपनी टेस्ट इलेवन टीम चुनी है। इस टीम का कप्तान उन्होंने विराट कोहली को बनाया है। वे इस टीम में शामिल एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। पोंटिंग ने सोमवार को एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'जब हर कोई दशक की टीम चुन रहा है, तो मैंने सोचा कि मुझे भी इसमें शामिल होना चाहिए। 2010 के दशक के लिए ये मेरी टेस्ट टीम होगी।' 


अपनी इस टीम में पोंटिंग ने इंग्लैंड के सबसे ज्यादा चार तो ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ियों को शामिल किया है। वहीं, भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के एक-एक खिलाड़ी इस टीम में जगह बनाने में सफल रहे। श्रीलंका के कुमार संगाकारा को विकेटकीपर बनाया गया। पाकिस्तान का कोई खिलाड़ी इस टीम में भी जगह नहीं बना सका।


पोंटिंग की बराबरी से एक शतक पीछे हैं कोहली


भारतीय कप्तान ने तीनों फॉर्मेट मिलाकर अबतक कुल 70 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए हैं, वे पॉन्टिंग (71) की बराबरी करने से सिर्फ एक कदम पीछे हैं। इस मामले में सबसे आगे सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने अपने करियर में 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए।


विज्डन और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टीम में भी थे विराट


इससे पहले विज्डन और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी दशक के लिए टेस्ट और वनडे इलेवन टीम चुनी थी। दोनों ही टीमों में विराट को जगह दी गई थी, साथ ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तो अपनी टेस्ट टीम का कप्तान भी विराट को ही चुना था।
 


पोंटिंग की टेस्ट टीम:





















































खिलाड़ीदेश
डेविड वॉर्नरऑस्ट्रेलिया
एलेस्टर कुकइंग्लैंड
केन विलियम्सनन्यूजीलैंड
स्टीव स्मिथऑस्ट्रेलिया
विराट कोहली (कप्तान)भारत
कुमार संगाकारा (विकेटकीपर)श्रीलंका
बेन स्टोक्सइंग्लैंड
डेल स्टेनदक्षिण अफ्रीका
नाथन लियोनऑस्ट्रेलिया
स्टुअर्ट ब्रॉडइंग्लैंड
जेम्स एंडरसनइंग्लैंड

Popular posts
फुटबॉलर मेसी ने लोगों का डर भगाते हुए कहा- यह परिवार के साथ समय बिताने का बहुत अच्छा समय, ऐसे मौके कम मिलते हैं
यूईएफए चैम्पियंस और यूरोपा लीग एक हफ्ते के लिए टली, दो फुटबॉल खिलाड़ी और आर्सेनल के कोच मिकेल संक्रमित
अमेरिका की हेवन ने 7 पुरुष खिलाड़ियों को हराकर स्टेट चैम्पियनशिप जीती, ऐसा करने वाली पहली खिलाड़ी
सभी इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट 20 अप्रैल तक टले; बार्सिलोना सभी इवेंट्स से हटा, लंदन मैराथन अक्टूबर तक टली
सर्बिया के स्टोजानोविच और चिली की बारबरा ने जीता एशियन कप, 20 साल बाद भारत में हुआ टूर्नामेंट