क्रिकेट / वेगनर सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे गेंदबाज, जडेजा बाएं हाथ के खिलाड़ियों में पहले स्थान पर

खेल डेस्क. नील वेगनर सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने शनिवार को मेलबर्न टेस्ट में स्टीव स्मिथ को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की। रिचर्ड हेडली ने न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे तेज 200 विकेट लिए हैं। उन्होंने 44 टेस्ट में यह कामयाबी हासिल की थी जबकि 33 साल के वेगनर 46वें मैच में इस मुकाम तक पहुंचे। टेस्ट में सबसे तेज 200 विकेट पाकिस्तान के यासिर शाह ने लिए हैं। उन्होंने 2018 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने 33वें टेस्ट में इस रिकॉर्ड को बनाया था। 


ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 52 मैच में यह उपलब्धि हासिल की। टीम साउदी (56 टेस्ट) चौथे और क्रिस क्रेन्स (58 टेस्ट) पांचवें स्थान पर हैं।वेगनर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक 13 विकेट लिए हैं। वह आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में भी तीसरे स्थान पर हैं।


वेगनर सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले बाएं हाथ के गेंदबाजों में दूसरे स्थान पर 


वहीं, अगर बाएं हाथ के गेंदबाजों की बात की जाए तो वेगनर सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। भारत के रविंद्र जडेजा इस मामले में पहले स्थान पर हैं। उन्होंने इसी साल अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम टेस्ट में यह करिश्मा किया था। जडेजा ने 200 विकेट लेने के लिए 44 टेस्ट खेले। इस फेहरिस्त में रंगना हेराथ (47 टेस्ट) तीसरे, मिशेल जॉनसन (49 टेस्ट) चौथे और मिशेल स्टार्क(50 टेस्ट) पांचवें स्थान पर हैं।  



































सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज
खिलाड़ीटेस्टकिसके खिलाफ
रविंद्र जडेजा44दक्षिण अफ्रीका
नील वेगनर46ऑस्ट्रेलिया
रंगना हेराथ47बांग्लादेश
मिशेल जॉनसन49श्रीलंका
मिशेल स्टार्क50श्रीलंका

टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 33 टेस्ट में ऐसा किया था। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के क्लैरी ग्रिमेट (36 टेस्ट), आर अश्विन(37 टेस्ट), डेनिस लिली (38 टेस्ट), वकार यूनिस (38 टेस्ट), डेल स्टेन (39 टेस्ट) का नाम आता है। 


Popular posts
फुटबॉलर मेसी ने लोगों का डर भगाते हुए कहा- यह परिवार के साथ समय बिताने का बहुत अच्छा समय, ऐसे मौके कम मिलते हैं
यूईएफए चैम्पियंस और यूरोपा लीग एक हफ्ते के लिए टली, दो फुटबॉल खिलाड़ी और आर्सेनल के कोच मिकेल संक्रमित
अमेरिका की हेवन ने 7 पुरुष खिलाड़ियों को हराकर स्टेट चैम्पियनशिप जीती, ऐसा करने वाली पहली खिलाड़ी
सभी इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट 20 अप्रैल तक टले; बार्सिलोना सभी इवेंट्स से हटा, लंदन मैराथन अक्टूबर तक टली
सर्बिया के स्टोजानोविच और चिली की बारबरा ने जीता एशियन कप, 20 साल बाद भारत में हुआ टूर्नामेंट