फूड डिलीवरी / जोमैटो ने उबर ईट्स का भारतीय बिजनेस खरीदा, बदले में उबर को 2500 करोड़ रुपए के 10% शेयर मिलेंगे

नई दिल्ली. जोमैटो ने फूड डिलीवरी में अमेरिकी कंपनी उबर ईट्स के भारतीय कारोबार को खरीद लिया है। इस स्टॉक डील के तहत उबर को जोमैटो के 9.99% शेयर मिलेंगे। जोमैटो के वैल्यूएशन के हिसाब से इतने शेयरों की कीमत (35 करोड़ डॉलर) करीब 2,500 करोड़ रुपए होने का अनुमान है। उबर ईट्स अपने ऐप पर रेस्टोरेंट पार्टनर, डिलीवरी पार्टनर और ग्राहकों को जोमैटो के प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट कर देगी। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उबर ने घाटे की वजह से फूड डिलीवरी बिजनेस बेचने का फैसला किया। उबर ईट्स को खरीदने से जोमैटो का मार्केट शेयर 50% से ज्यादा हो जाएगा। अभी स्विगी 48% शेयर के साथ पहले नंबर पर है।


जोमैटा का वैल्यूएशन 21300 करोड़ रुपए से ज्यादा होने का अनुमान


जोमैटो ने कुछ दिन पहले ही अपने मौजूदा निवेशक आंट फाइनेंशियल से 15 करोड़ डॉलर (1065 करोड़ रुपए) का नया निवेश जुटाया था। आंट फाइनेंशियल ने जोमैटो का वैल्यूएशन 300 करोड़ डॉलर (21,300 करोड़ रुपए) मानते हुए यह निवेश किया था। जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल का कहना है कि देश के 500 से ज्यादा शहरों में फूड डिलीवरी बिजनेस में अग्रणी होने पर हमें गर्व है। उबर ईट्स को खरीदने से हमारी स्थिति और मजबूत होगी। दूसरी ओर उबर के सीईओ दारा खोसरोशाही का कहना है कि भारत एक अहम बाजार है, यहां राइड बिजनेस में ग्रोथ को देखते हुए निवेश जारी रखेंगे। हम जोमैटो के पूंजी प्रभावी तरीके से आगे बढ़ने की योग्यता से प्रभावित हैं।


उबर ईट्स के वैश्विक घाटे में भारतीय बिजनेस का 25% शेयर


न्यूज एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक पिछले साल की पहली तीन तिमाही में उबर ईट्स के भारतीय बिजनेस का कंपनी के वैश्विक कारोबार में 3% योगदान रहा। लेकिन, घाटे में भारतीय बिजनेस का 25 शेयर रहा। फूड बिजनेस को बेचकर उबर अब राइड शेयरिंग के बिजनेस पर फोकस कर मुनाफे की ओर बढ़ सकती है। मार्केट रिसर्च फ्यूचर के मुताबिक 2023 तक भारत में ऑनलाइन फूड ऑर्डर बाजार 16% ग्रोथ के साथ 1.20 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचने का अनुमान।


उबर ईट्स के 100 कर्मचारियों की छंटनी के आसार


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उबर ईट्स के कर्मचारियों को जोमैटो नहीं रखेगी। ऐसे में उबर करीब 100 कर्मचारियों को या तो दूसरे कारोबार में शिफ्ट करेगी या फिर छंटनी की जाएगी।



जोमैटो की ऑर्डर संख्या 5 करोड़ पहुंचने का अनुमान

































 शुरुआतपार्टनर रेस्टोरेंटसर्विसहर महीने ऑर्डर
जोमैटो20081.5 लाख564 शहर4 करोड़
उबर ईट्स201726,00041 शहर1 करोड़
स्विगी20141.4 लाख550 शहर4.5 करोड़

उबर ईट्स के अधिग्रहण से जोमैटो को दक्षिण भारत में फायदा होगा, वहां उबर ईट्स का 30% मार्केट शेयर


ऑनलाइन फूड डिलीवरी में एशिया दुनिया का सबसे बड़ा बाजार





















देशमार्केट शेयर
चीन73%
भारत13.2%
अन्य13.8%

2025 तक एशिया में फूड डिलीवरी बिजनेस का मार्केट 7 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचने का अनुमान, 2018 में 3 लाख करोड़ रुपए का था।


Popular posts
फुटबॉलर मेसी ने लोगों का डर भगाते हुए कहा- यह परिवार के साथ समय बिताने का बहुत अच्छा समय, ऐसे मौके कम मिलते हैं
यूईएफए चैम्पियंस और यूरोपा लीग एक हफ्ते के लिए टली, दो फुटबॉल खिलाड़ी और आर्सेनल के कोच मिकेल संक्रमित
अमेरिका की हेवन ने 7 पुरुष खिलाड़ियों को हराकर स्टेट चैम्पियनशिप जीती, ऐसा करने वाली पहली खिलाड़ी
सभी इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट 20 अप्रैल तक टले; बार्सिलोना सभी इवेंट्स से हटा, लंदन मैराथन अक्टूबर तक टली
सर्बिया के स्टोजानोविच और चिली की बारबरा ने जीता एशियन कप, 20 साल बाद भारत में हुआ टूर्नामेंट