एफडीडीआई / फुटवियर डिजाइन इंस्टीट्यूट में यूजी-पीजी के लिए एडमिशन शुरू, एंट्रेस टेस्ट 24 मई को

एजुकेशन डेस्क. फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (एफडीडीआई) नोएडा ने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन मांगे हैं। कैंडिडेट्स का चयन ऑल इंडिया सिलेक्शन टेस्ट (एआईएसटी) 2020 के आधार पर किया जाएगा। टेस्ट के जरिए स्टूडेंटड्स फुटवियर डिजाइन एंड प्रोडक्शन, लेदर गुड्स एंड एसेसरीज डिजाइन, फैशन डिजाइन के बीडेस कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। इसके अलावा कैंडिडेट्स यहां से बीबीए (रिटेल एंड फैशन मर्चेंडाइज), एमडेस (फुटवियर डिजाइन एंड प्रॉडक्शन) और एमबीए (रिटेल एंड फैशन मर्चेंडाइज) कोर्स की पढ़ाई भी कर सकते हैं। 


एलिजिबिलिटी 



  • बीडेस/बीबीए- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा पास करने वाले स्टूडेंट्स इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा दसवीं कक्षा के बाद एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त तीन साल का डिप्लोमा कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स भी आवेदन के लिए पात्र हैं। 

  • एमडेस (फुटवियर डिजाइन एंड प्रॉडक्शन)- फुटवियर/लेदर गुड्स/डिजाइन/फैशन/फाइन आर्ट्स/आर्किटेक्चर/इंजीनियरिंग प्रॉडक्शन/टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन करने वाले स्टूडेंट्स इसके लिए अप्लाय कर सकते हैं। 

  • एमबीए (रिटेल एंड फैशन मर्चेंडाइज)- किसी भी विषय में ग्रेजुएशन करने वाले छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। 


महत्वपूर्ण तारीखें



  • आवेदन की अंतिम तिथि - 15 अप्रैल 

  • परीक्षा की तिथि - 24 मई


Popular posts
फुटबॉलर मेसी ने लोगों का डर भगाते हुए कहा- यह परिवार के साथ समय बिताने का बहुत अच्छा समय, ऐसे मौके कम मिलते हैं
यूईएफए चैम्पियंस और यूरोपा लीग एक हफ्ते के लिए टली, दो फुटबॉल खिलाड़ी और आर्सेनल के कोच मिकेल संक्रमित
अमेरिका की हेवन ने 7 पुरुष खिलाड़ियों को हराकर स्टेट चैम्पियनशिप जीती, ऐसा करने वाली पहली खिलाड़ी
सभी इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट 20 अप्रैल तक टले; बार्सिलोना सभी इवेंट्स से हटा, लंदन मैराथन अक्टूबर तक टली
सर्बिया के स्टोजानोविच और चिली की बारबरा ने जीता एशियन कप, 20 साल बाद भारत में हुआ टूर्नामेंट